Discussion in "Chill out!" started by    Ûž TPS Ûž    Jul 11, 2010.
Sun Jul 11 2010, 10:09 pm
#1
आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। इस कहावत पर सौ फीसदी खरे उतरे हैं कनाडा के फिल्म मेकर रॉब स्पेंस। अपनी एक नकली आंख में कैमरा फिट करके वीडियो लिंक की मदद से वह खूबसूरत दुनिया को देख रहे हैं। खास बात यह है कि इस कैमरे का आविष्कार खुद रॉब ने किया है। रॉब ने किशोरावस्था में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, दुर्घटना में दाईं आंख खो दी थी। उसके कुछ साल बाद उन्होंने एक ऐसा छोटा सा कैमरा बनाने की सोची, जिसे नकली आंख के अंदर फिट किया जा सके। उनकी यह हसरत पीछे साल पूरी हुई। उनके इस आविष्कार को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका टाइम ने 2009 के श्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया था। इस नकली आंख में एक वायरलेस वीडियो कैमरा लगा है, जो तीन वोल्ट की छोटी सी बैटरी से संचालित होता है। यह कैमरा न तो रॉब के मस्तिष्क से जुड़ा है न ही उनकी आंख से। दरअसल, रॉब जिधर भी निगाह घुमाते हैं, कैमरा सामने की तमाम चीजों को रिकॉर्ड कर लेता है। इसमें एक वायरलेस ट्रांसमीटर भी लगा है। जिसकी मदद से रॉब कैमरे पर दिखने वाली चीजों को कम्प्यूटर पर देख सकते है। लेकिन यह ट्रांसमीटर बहुत सशक्त नहीं है। इस कारण रॉब को सिग्नल के लिए अपने गालों पर एंटिना को पकड़े रहना होता है। लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही इसे मजबूत ट्रांसमीटर से बदल देंगे। इस पर वह काम कर रहे हैं। इस कैमरे को उन्होंने मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रोफेसर की मदद से बनाया है
Sun Jul 11 2010, 10:14 pm
#2
जूते पहनकर चलते-फिरते अगर आपका मोबाइल भी चार्ज हो जाए, तो क्या हर्ज है? वेलिंगटन की एक कंपनी ने ऐसे जूते बनाए हैं, जो पैरों का पसीना तो सोखेंगे, साथ ही पैरों की गर्मी से बिजली पैदा करेंगे। इस बिजली से आप कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।

इन जूतों को आरेंज पावर वैलीज नाम दिया गया है। इनमें बिजली का उत्पादन करने वाले सोल का इस्तेमाल किया गया है। यह सोल ही पैर की ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा में बदल देंगे। जूतों को न्यूजीलैंड की कंपनी आरेंज ने ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी गोटविंड के साथ मिलकर लांच किया। इन जूतों को 12 घंटे पहनकर एक घंटे तक मोबाइल चार्ज करने भर की बिजली पैदा की जा सकती है। यानी आफिस में काम करते समय या फिर सैर सपाटे के दौरान भी इन जूतों से बिजली तैयार की जा सकती है।

दरअसल इन जूतों का सोल भौतिक विज्ञान के सीबैक प्रभाव के मुताबिक काम करता है। इस क्रिया में सोल पैरों की ऊष्मा और जमीन की ठंडक को मिलाकर बिजली उत्पन्न करता है।

Get Social

Information

Powered by e107 Forum System

Downloads

Comments

KevinTab
Sun Apr 28 2024, 05:35 am
Tumergix
Sun Apr 28 2024, 12:59 am
StevenDrulk
Sat Apr 27 2024, 08:47 pm
StephenHauct
Sat Apr 27 2024, 09:38 am
Adamsaf
Sat Apr 27 2024, 07:12 am
Robertphype
Sat Apr 27 2024, 12:23 am
ktaletrryp
Fri Apr 26 2024, 10:55 pm
Robertrip
Fri Apr 26 2024, 11:20 am